मधुमेह रोग से मुक्ति

मधुमेह रोग से मुक्ति




बेल:
      
*.बेल के 10-11 ताजे पत्ते पानी के साथ पीसकर
पीने से कब्जयुक्त मधुमेह से आराम मिलता है।
*.बेल के पत्तों को कूट-पीसकर उसको किसी कपड़े में
बांधकर रस निकालें, 10 मिलीलीटर रस
रोजाना पीने से मधुमेह रोग में शर्करा आना कम
हो जाता है।
*.ताजे बेल के 5 पत्ते और 10 कालीमिर्च लेकर इन
दोनों को कूट-पीस छान लें, इसे शर्बत की तरह
रोजाना सुबह पीने से मधुमेह मिट जाता है।
*.बेल की जड़ को सुखाकर कूट-पीसकर चूर्ण बना लें।
1 चम्मच चूर्ण में बेल की पत्तियों का आधा चम्मच रस
मिलाकर सेवन करने से मधुमेह रोग से राहत
मिलती है।
*.100 मिलीलीटर बेल के पत्ते का रस शहद के साथ
सेवन करने से मधुमेह रोग मिट जाता है।
*.50-50 ग्राम की मात्रा में बेल
की सूखी पत्तियां, घीग्वार, गुड़मार, जामुन
की गुठली, करेले की पत्तियां सबको कूट-पीसकर
चूर्ण बना लें। इसमें से 10 ग्राम चूर्ण
रोजाना पानी के साथ सेवन करें। इससे मधुमेह रोग
मिट जाता है।
*.बेल की गिरी का चूर्ण, छोटी पिप्पली, वंशलोचन
व मिश्री 2-2 ग्राम को इकठ्ठा कर इसमें 10
मिलीलीटर तक अदरक का रस मिलाकर तथा थोड़े
पानी में मिलाकर धीमी आग पर पकायें।
गाढ़ा हो जाने पर दिन में चार बार चाटें। इससे
मधुमेह का रोग मिट जाता है।
*.बेल के पत्ते, हल्दी, गिलोय, हरड़, बहेड़ा और
आंवला, 6-6 ग्राम, सभी को 250 मिलीलीटर
पानी में रात को कांच व मिट्टी के बर्तन में
भिगो दें। सुबह खूब मसलकर, छानकर आधी मात्रा में
सुबह-शाम दो महीने तक सेवन करने से लाभ
मिलता है।
*.बेल के दस पत्ते, नीम के दस पत्ते तथा तुलसी के 5
पत्तों को पीसकर गोली बनाकर सुबह
रोजाना पानी के साथ सेवन करें, इससे मधुमेह में
आराम मिलेगा।

मेथी:
*.5 ग्राम मेथी के दाने एक कप में पानी भरकर,
उसमें डालकर रखें। सुबह उसी पानी में
मेथी को पीसकर सेवन करने से खून में
शर्करा का मिलना बन्द हो जाता है।
*.5 ग्राम मेथी का चूर्ण खाना-खाने के आधा घंटे
पहले सेवन करने से मधुमेह में लाभ होता है।
*.10-10 ग्राम मेथी के दाने,
सूखा करेला दोनों को अच्छी तरह पीसकर चूर्ण
बना लें। इस चूर्ण को सुबह के समय 1-2 चम्मच तक
ताजे पानी के बिना कुछ खाये, इसका सेवन करने से
मधुमेह में लाभ होता है।
*.2 चम्मच मेथी दाना में 1 चम्मच सौंफ मिलाकर
कांच के गिलास में 200 मिलीलीटर पानी में रात
को भिगो दें। सुबह कपडे़ से छानकर पी लें। जिन
रोगियों को मेथी गर्मी करती हो ऐसे गर्म
प्रकृति वाले मधुमेह तथा अल्सरेटिव कोलाइटिस के
रोगियों के लिए यह सौंफ के साथ
मैथी वाला प्रयोग बहुत ही अच्छा रहता है। इससे
मधुमेह में लाभ होगा।
*.दाना मेथी के बीजों के सेवन से मधुमेह
सही हो जाता है। मेथी के बीजों से खून में
चीनी की मात्रा कम हो जाती है।
*.रात को 1 चम्मच मेथी और आंवला पीसकर, 1
ग्राम चूर्ण के सेवन करने से मधुमेह में
फायदा होता है।
*.दाना मेथी 60 ग्राम बारीक पीसकर एक गिलास
पानी में भिगो दें। इसे 12 घण्टे के बाद छानकर
पानी पीएं। इस प्रकार सुबह और शाम
को प्रतिदिन 2 बार नियमित 6 सप्ताह तक सेवन
करने से मधुमेह ठीक हो जाता है। इसके साथ मेथी के
हरे पत्तों की सब्जी भी खाएं मधुमेह के रोग में
काफी लाभ मिलेगा। मेथी को आटे में मिलाकर
रोटी बनाकर सेवन करने से भी लाभ मिलता है।
*.25 ग्राम मेथी के बीजों को शाम के समय पानी में
भिगोकर रख दें। सुबह उस पानी को छानकर,
बीजों को निकालकर, पीसकर, उसी पानी में
घोलकर, उसमें आधा नींबू निचोड़कर पीयें। नींबू लेने से
मधुमेह के रोगियों को किसी भी प्रकार का नुकसान
नहीं होगा बल्कि उनको इससे लगातार विटामिन
ही मिलेंगे।
*.20 ग्राम मीठा दही तथा 100 ग्राम लाल
टमाटर को मिक्सी में पीसकर रस छान लें। इसमें 2
चम्मच पिसी दाना मेथी मिलाकर रोजाना एक बार
पीने से मधुमेह में लाभ होता है।
*.50 ग्राम दाना मेथी बारीक पीसकर एक गिलास
पानी में भिगो दें। इसे बारह घण्टे बाद छानकर
पानी पीयें। इस प्रकार सुबह-शाम रोजाना छ:
सप्ताह पिलाने से मधुमेह ठीक हो जाता है। साबुत
दाना मेथी भी रात को भिगोकर सुबह भूखे पेट
उसी पानी के साथ ले सकते हैं। इसके साथ मेथी के हरे
पत्तों की सब्जी भी खाने से लाभ मिलता है। इससे
रक्त-शर्करा घट जाती है।
*.मेथी को मोटा (दरदरा) कूट लें। इस मेथी चूर्ण
को 20 ग्राम की मात्रा में रात को एक गिलास
पानी में भिगो दें। सुबह इस पानी को छानकर
(निथार) खाली पेट ही पियें, यह मधुमेह के
रोगियों के लिए अमृत के समान हितकारी है।
यदि इसमें विजयसार
की लकड़ियां या इसका बुरादा भी 3 ग्राम
की मात्रा में भिगो दें तो यह और भी अधिक
लाभदायक हो जाता है।
*.3 चम्मच दाना मेथी 1गिलास पानी में रात
को भिगोकर सुबह पानी छानकर पियें और इसे
अंकुरित करके खाने से भी लाभ होता है।
*.भुनी हुई दाना मेथी 100 ग्राम और जामुन
की गुठली 100 ग्राम लेकर दोनों को पीसकर
मिला लें। इस बने मिश्रण की 2 चम्मच मात्रा को,
करेले का रस और समान मात्रा में
पानी को मिलाकर सुबह-शाम रोजाना लेने से लाभ
मिलता है।
*.मेथी, हल्दी, आंवला समान मात्रा में कूट-पीसकर
मिला लें। रोजाना एक चम्मच इस मिश्रण
की पानी से फंकी लगातार 2 महीने लेते रहने पर
मधुमेह में आराम मिलता है।⁠⁠⁠⁠

Comments

Popular posts from this blog

कैंसर किलर : – हल्दी – गौ मूत्र – पुनर्नवा ।

अपेंडिक्स अर्थात आंत्रपुच्छ शोथ (अपेण्डिसाइटिस) का रामबाण इलाज।

🌺ल्यूकोप्लेकिया (leukoplakia)- एक प्रकार का खुजली -रोग🌺